पारंपरिक लोक गीतों से जीता सबका मन

आनी – खंड की ग्राम पंचायत कुठेड़ के एक छोटे से गांव लेहराधार निवासी संतोष (शनु) लगातार अपनी पारंपरिक लोक गीतों के माध्यम से पुरातन संस्कृति को संजोए रखने का काम कर रहे हैं । एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्में संतोष के माता-पिता नोरडु राम और कर्मी देवी पेशे से किसान बागबान हैं। हिमाचल के कई जगहों पर सन्तोष ने कार्यक्रम किए हैं। हाल में ही जवलपुर मध्य प्रदेश में हिमाचल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया। सन्तोष कुमार ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उन्हें हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।