पालकी में सवार होकर निकले साई बाबा

By: Nov 18th, 2019 12:28 am

डलहौजी में लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुभारंभ, साई भजनों पर जमकर झूमे भक्त

डलहौैजी –भगवान श्री सत्य साईर् बाबा जी का जन्मदिवस डलहौजी में बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया, जिसमें श्री सत्य साईर् सेवा समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस उपलक्ष्य पर रविवार को शहर में श्री साई पालकी शोभायात्रा निकाली गई।  सत्य साई समिति के संयोजक नरेंद्र वर्मा और प्रवेश बग्गा ने कहा कि श्री सत्य साई बाबा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर हर साल शहर में साई पालकी शोभा यात्रा निकाली जाती है। इसी क्रम में रविवार को  लक्ष्मी नारायण  मंदिर से भक्तों ने साई बाबा की पूजा-अर्चना कर पालकी यात्रा का शुभारंभ किया। साई पालकी  यात्रा में साई भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री साईर् पालकी यात्रा के दौरान साई बाबा के भजनों पर भक्त जमकर झूमे और साई बाबा की भक्ती में सराबोर नजर आए। साई बाबा के गीतों के बीच निकाली पालकी यात्रा से पूरा शहर साईमय हो गया। पालकी यात्रा शहर की परिक्रमा करते हुए गांधी चौक से  होती हुई रघुनाथ मंदिर से वापस  लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समाप्त हुई। इस बीच साई पालकी का जगह-जगह लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App