पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल अब चंडीगढ़ में

By: Nov 21st, 2019 12:03 am

चंडीगढ़ – शिक्षा के क्षेत्र में साढ़े चार दशक की अभूतपूर्व सफलता के बाद जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी ने अब चंडीगढ़ में पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल लांच किया है। चंडीगढ़ एक खूबसूरत शहर है और तेजी से मूल्यवान शिक्षा केंद्र के रूप में उभर रहा है, जो न केवल भारत के भीतर, बल्कि भारत के बाहर भी स्टूडेंट्स को आकर्षित कर रहा है। पीएमएल एसडी स्कूल ऑफ बिजनेस दो साल के क्रेडिट आधारित पूर्णकालिक प्रबंधन कार्यक्रम (कोर्स) चलाएगा, जिसमें 60 सीटें होंगी। पाठ्यक्रम जुलाई 2020 में शुरू होगा। यह प्रबंधन और व्यवसाय के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बहुत लाभदायक होगा। एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित इस स्वायत्त कार्यक्रम (कोर्स) का पाठ्यक्रम उद्योगों के समर्थन से तैयार किया गया है, जिससे स्टूडेंट्स ‘जॉब रेडी’ बन पाएंगे। कोर्स के साथ ही स्टूडेंट्स के पास विभिन्न विशिष्टताओं को हासिल करने का विकल्प भी होगा, जिससे उनकी क्षमताओं का विकास होगा। जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कृष्ण शर्मा ने कहा ‘उत्कृष्टता प्राप्त करना’ जीजीडीएस कालेज सोसायटी का उद्देश्य है। हम न केवल सफल पेशेवरों, प्रबंधकों और उद्यमियों, बल्कि मानव संसाधनों का उत्पादन करते है, जो नैतिक रूप से सतर्क, सामाजिक रूप से जिम्मेदार और आध्यात्मिक रूप से उन्नत व उदार हैं। हम अपनी संस्था में अनुकूल वातावरण प्रदान करके गुणवत्ता और मूल्य आधारित समग्र शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हैं, जो बहु आयाम विकास के लिए कई अवसर प्रदान करता है। प्रमुख विशेषज्ञों के इनपुट के साथ विशेष रूप से डिजाइन किया गया, अकादमिक पाठ्यक्रम उद्योग और व्यावसायिक आवश्यकताओं के साथ सही तालमेल में है। स्कूल वित्त, विपणन, मानव संसाधन और संचालन तथा कुल गुणवत्ता प्रबंधन जैसी विशेषज्ञता प्रदान करेगा। यह भविष्य में उद्योग और व्यापार की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजनेस एनालिटिक्स, ब्लॉक चेन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे इनोवेटिव मॉड्यूल की पेशकश करेगा। जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी के महासचिव डा. एससी वैद्य ने कहा कि पीएमएल एसडी स्कूल ऑफ बिजनेस का मिशन एक समकालीन पाठ्यक्रम की पेशकश करना है, जो इंटरनेशनल इमर्शन पर ध्यान केंद्रित करके शैक्षिक प्रासंगिकता प्राप्त करता है और बनाए रखता है। इसका उद्देश्य अकादमिक सम्मान और वैश्विक कारपोरेट स्वीकार्यता को बनाए रखना है तथा इनोवेटिव और एक्सपेरेंशल लर्निंग पर ध्यान केंद्रित करना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App