पीपीसीबी की कार्रवाई पर सवाल

By: Nov 15th, 2019 12:02 am

बेकरी सील करने पर घिरा पंजाब प्रदूषण नियत्रण बोर्ड

नंगल – पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी) की एक टीम द्वारा नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित एक बेकरी को सील करने की जानकारी मिली है। इस कारवाई से आहत बेकरी मालिक राजकुमार की पत्नी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और उन्होंने इस कार्रवाई को एसडीओ के इशारे में हुई कार्रवाई करार देते हुए कहा कि प्रतिदिन सतलुज दरिया को दूषित करने वाले लोग विभाग को क्यों नजर नहीं आते। दूसरी ओर समाजसेवी संस्था प्रवासी फ्रेंड्स क्लब ने भी पंजाब प्रदूषण नियत्रण बोर्ड की इस कार्रवाई की जोरदार शब्दों में निंदा की है। क्लब के प्रतिनिधि योगेश सचदेवा ने कहा कि क्लब द्वारा सतलुज को दूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार पत्र लिखे और मौके का जायजा भी करवाया, लेकिन उनके खिलाफ  तो कार्रवाई नहीं हुई, एक बेकरी को जरूर सील कर दिया गया। महिला पार्षद शिवानी जसवाल व बलजीत कौर ने भी प्रदूषण नियत्रण बोर्ड की इस कारवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि बेकरी सील होने से बेकरी को चलाने वाले परिवार को खाने व परिवार चलाने के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि विभाग मगरमच्छों पर कब कार्रवाई करेगा।

बिना एनओसी चल रहा था काम

जब इस बारे में विभाग के एसडीओ हरसिमरन सिंह से जानकारी लेने हेतु संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एक तो उक्त बेकरी रिहायशी क्षेत्र में है और उक्त बेकरी मालिक ने नंगल नगर काउंसिल से कोई एनओसी भी नहीं ली है। इसी कारण यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार विभाग व नगर काउंसिल द्वारा उन्हें चेतावनी दी जा चुकी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App