पुलवामा में कुल बजट का मात्र 9.37 फीसदी ही खर्च

By: Nov 14th, 2019 12:02 am

श्रीनगर – दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में कृषि और अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए कुल पारित 120.96 करोड़ रुपए के बजट में से इस वित्त वर्ष में मात्र 9.37 प्रतिशत धनराशि ही खर्च हुई है। जिला कापेक्स बजट के तहत विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए 550.96 करोड़ रुपए का, जो बजट रखा गया था, उसका 78.9 प्रतिशत खर्च कर लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कृषि और अन्य क्षेत्रों के लिए नियमित योजना के तहत 120.31 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी गई थी, जिसमें से 63.60 करोड़ जारी किए गए थे और अक्तूबर, 2019 तक 11.28  करोड़ रुपए ही खर्च हो सके थे। उन्होंने बताया कि जिला कापेक्स बजट 2019-20 के तहत 5501.69 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई थी और अक्तूबर, 2019 के अंत तक 4340.96 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। प्राथमिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा, आरएमएसए, युवा सेवा और खेल, स्वास्थ्य, पीएचई, शहरी विकास, पोषण और दोपहर भोजन योजना में 413.76 करोड़ रुपए जारी किए गए थे जिनमें से अक्तूबर, 2019 के अंत तक  280.34 करोड़ रुपए ही खर्च हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App