पुलिस के हवाले किए सात ओवरलोडिंग ट्रक

By: Nov 20th, 2019 12:30 am

दिन-रात आवाजाही से इंदौरा-काठगढ़ सड़क खस्ताहालत, चूहड़पुर के पास ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, एक लाख 47 हजार जुर्माना

ठाकुरद्वारा, इंदौरा-इंदौरा-काठगढ़ रोड पर पंजाब और हिमाचल में लगे क्रशरों से रेत -बजरी भरकर पंजाब को जाने वाले भारी भरकम वाहनों ने रोड को तहस-नहस कर दिया है। स्थानीय लोग इस समस्या को कई बार संबंधित विभाग और प्रशासन को बता कर तंग आ गए है। काठगढ़ के साथ लगते पंजाब क्षेत्र में लगे स्टोन क्रशर अवैध माइनिंग तो हिमाचल में आकर करते ही हैं, पर उनके क्रशरों से रोजाना रेत-बजरी भरकर जाने वाले सैकड़ों भारी भरकम वाहन भी हिमाचल क्षेत्र में पंजाब को जाने वाले कच्चे रास्तों से होकर मुख्य सड़क पर हिमाचल में प्रवेश करके दिन-रात रोड को तोड़ रहे है।  पंजाब में लगे क्रशर के ट्रकों का जाने का मुख्य रास्ता पंजाब के मिरथल से होकर जालंधर -पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ता है, परंतु मिरथल में आर्मी एरिया पड़ता है और उनका मुख्य गेट सभी के लिए रात दस बजे आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाता है और सुबह पांच बजे खुलता है। इसी को लेकर भारी भरकम पंजाब को जाने वाले वाहन हिमाचल के रास्ते से दिन-रात चलते है। मंगलवार को हिमाचल के ग्रामीणों ने इन भारी भरकम वाहनों के खिलाफ  मोर्चा खोलते हुए ग्रामीणों ने चूहड़पुर के पास  रोड पर चल रहे पंजाब के सात ट्रकों को रोक लिया और मौके पर  पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा सभी ट्रकों को थाना इंदौरा में लाया गया। सहायक आरटीओ कंडवाल रमन शर्मा गाडि़यों का  वजन करवाने के लिए उन्हें तोकी बैरियर ले गए, किंतु वहां कंडा खराब होने पर पंजाब के नंगलभूर में गाडि़यों का वजन करवाया गया। बिना परमिट, कागज व ओवरलोडिंग पर ट्रकों से एक लाख 47 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App