पेटीएम कस्टमरकेयर के नाम से उड़ाए 14300

By: Nov 20th, 2019 12:03 am

महेश नगर एरिया का युवक हुआ ठगी का शिकार, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

अंबाला – छावनी के महेश नगर एरिया के एक युवक के पेटीएम खाते से ऑनलाइन फ्रॉड कर अज्ञात व्यक्ति ने 14300 रुपए ठग लिए। युवक ने मामले की शिकायत एसपी से की, जिसके बाद महेश नगर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। महेश नगर के रहने वाले पवन कुमार पुत्र सरदारा राम ने एसपी को दी शिकायत में कहा कि वह दो नवंबर को अपने पेटीएम वॉलेट से ट्रांजेक्शन कर रहा था, जोकि बार-बार रिजेक्ट हो रही थी जिसके कारण उसने कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। उसके बाद उसने फोन से पेटीएम कस्टमरकेयर का नंबर निकाला और कॉल की, जिसके बाद सामने से शाहिद खान नाम के व्यक्ति ने कहा कि वह पेटीएम से बोल रहा है। उसने कहा कि आपका पेटीएम ब्लॉक कर दिया गया। अब आपको अपना केवाईसी अपडेट करवाना और कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी। पवन ने बताया कि वह उसके बहकावे में आ गया और उसने उसे अपना मोबाइल नंबर व बाकी की डिटेल दे दी, जिसके बाद उसके पेटीएम खाते से 14300 रुपए उड़ गए। जिसके बाद मैने इसकी शिकायत पेटीएम कस्टमर केयर नंबर 1800120130 पर दो नवंबर को दी। उन्होंने कहा कि वह तीन नवंबर को जांच-पड़ताल के बाद बताएंगे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद पवन ने शाहिद खान के खिलाफ एसपी अंबाला को धोखाधड़ी की शिकायत की, जिसके बाद महेश नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App