पैचवर्क नहीं, पूरी सड़क पर चाहिए टायरिंग

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के शिवपुर में सड़क के पैचवर्क के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी। स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के हस्तक्षेप के बाद ही ग्रामीणों ने सड़क बहाल की और पूरी सड़क पर टारिंग करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि हर साल थोड़े से पैचवर्क कर विभाग अपना काम खत्म कर देता है, लेकिन दिक्कत ग्रामीणों को होती है। इसलिए इस बार सिर्फ पैचवर्क नहीं बल्कि पूरी सड़क की टारिंग होनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक विभाग आजकल संपर्क सड़क मार्गों पर पैचवर्क का कार्य कर गड्ढे भर रहा है। इसी कड़ी में पांवटा-बांगरण सड़क पर भी पैचवर्क का कार्य चल रहा है। सोमवार को स्थानीय ग्रामीण काफी तादात में मौके पर एकत्रित हो गए और सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि वह पैचवर्क से खुश नहीं है। पूरी सड़क पर टारिंग की जानी चाहिए। घटना की सूचना मिलने के बाद पहले तो मौके पर एसडीएम पांवटा और लोनिवि के अधिशाषी अभियंता पहुंचे और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें तो विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उक्त सड़क मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड में डाली गई है, जिसका करीब 32 करोड़ का बजट स्वीकृत होने वाला है। उसके बाद ग्रामीणों को बढि़या सड़़क बनाकर देंगे। तब जाकर ग्रामीण मानें और डेढ़ घंटे के बाद जाम खोला गया। उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि लोगों को समझाया गया जिसके बाद उन्होंने यातायात बहाल होने दिया। विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि उक्त सड़क का एमडीआर का बजट जल्द स्वीकृत हो जाएगा, जिसके  बाद सड़क की काया पलट  की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App