पोर्टमोर स्कूल में होनहार नवाजे

धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव, शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

शिमला-शिमला के पोर्टमोर स्कूल में वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्यमंत्री मौजूद हुए। समारोह में मुख्यातिथि के हाथों साल भर अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें राज्य स्तर पर बैंड प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली 21 छात्राओं को पुरस्कृत कर, उनका मनोबल बढाया गया। वार्षिक समारोह के दौरान होस्टल में अनुशासन बनाए रखने के लिए हैड गर्ल, वायस हैड गर्ल सहित ग्यारह अन्य छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्यातिथि ने स्कूल में बनाई गई कैबिनेट व साल भर बॉक्सिंग, एथलेटिक, कबड्डी, हैंड बॉल, चैस, ताईक्वांडो जैसी प्रतियोगिता में साल भर अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नगर निगम शिमला उपमहापौर राकेश शर्मा, उपमंडलाधिकारी शहरी नीरज चांदला, पार्षद डा. किमी सूद, विदूषी शर्मा व बृज सूद, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा भाग सिंह, अध्यक्ष शिमला नगर राजेश शारदा, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व बच्चांे के अभिभावक उपस्थित रहे।