पोलिथीन से चमकेंगी सिरमौर की सड़कें

By: Nov 19th, 2019 12:30 am

 एक टन वेस्ट प्लास्टिक से बनेगी एक किलोमीटर सड़क, नाहन मंडल ने शुरू किया ढिमकी मंदिर-भूडपुर-कून संपर्क सड़क की टायरिंग का काम

नाहन –पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके पोलिथीन को ठिकाने लगाने की दिशा में सिरमौर जिला ने अपने कदम बढ़ा लिए हैं। पोलिथीन मुक्त जिला सिरमौर अभियान को अमलीजामा पहनाने और उसके बेहतरीन परिणाम सामने लाने के मकसद से पोलिथीन वेस्ट का उपयोग करके जिला सिरमौर की सड़कों को पक्का करने के काम शुरू हो गया है। इस मुहिम से जहां पोलिथीन वेस्ट को ठिकाने लगाया जा सकेगा, वहीं जिला सिरमौर की सड़कें भी चकाचक होंगी। लोक निर्माण नाहन मंडल के तहत सोमवार को ढमकी मंदिर-भूडपुर-कून संपर्क सड़क के एक किलोमीटर लंबे हिस्से की टारिंग का कार्य पोलिथीन वेस्ट का उपयोग करके बाकायदा शुरू भी हो गया। इस मौके पर सिरमौर के उपायुक्त डा. आरके परुथी स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस एक किलोमीटर लंबी सड़क की टायरिंग के कार्य में एक टन पोलिथीन वेस्ट का उपयोग किया जाएगा। इस काम में मिलाए जाने वाले कोलतार का आठ फीसदी पोलिथीन वेस्ट रहता है। सड़क को पक्का करने के काम में पोलिथीन वेस्ट के उपयोग होने से जहां पोलिथीन को व्यवहारिक तौर पर ठिकाने लगाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पोलिथीन वेस्ट के उपयोग से बनने वाली पक्की सड़क की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी रहती है। नाहन मंडल के अधिशाषी अभियंता विजय अग्रवाल ने कहा कि पोलिथीन वेस्ट युक्त कोलतार को बिछाने से पहले और बिछाने के दौरान तापमान को भी पूरी तरह से मेंटेन किया जा रहा है, ताकि सड़क की गुणवत्ता लंबे समय तक बरकरार रह सके। मिश्रित सामग्री की 33 मिलीमीटर की लेयर बिछाई जाती है जो रोलिंग के बाद 25 मिलीमीटर तैयार होती है। इस मौके पर लोक निर्माण के सहायक अभियंता दलबीर राणा भी  मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App