पौंग झील में बोट ड्राइविंग की टे्रनिंग 23 से

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

करसोग – वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों से जुड़ा प्रशिक्षण कार्य, बोट ड्राइविंग कोर्स 23 से 30 नवंबर तक प्रदश सरकार के रीजनल वाटर स्पोर्ट्स पोंग बांध स्थित केंद्र में शुरू होने जा रहा है। करसोग क्षेत्र से वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन तत्तापानी के प्रतिनिधियों द्वारा बीपीएल परिवारों से जुड़े युवाओं को प्रशिक्षण में अनुदान सहायता देने के लिए आवेदन पहुंचाने का आग्रह किया है, ताकि पौंग बांध स्थित प्रशिक्षण प्रबंधन के साथ तालमेल बनाकर बीपीएल परिवारों से जुड़े युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स आदि से जुड़ा प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार प्रदान करने में सहायता की जा सके। इस बारे वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन तत्तापानी से प्रेम रैना, कुशाल रैना ने बताया कि पौंग बांध स्थित प्रशिक्षण प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण कार्य शुरू हो रहा है, जिसमें कुल फीस का जो भी खर्च आने वाला है उसमें 25 प्रतिशत का अनुदान करसोग क्षेत्र के उन युवाओं को अनुदान सहायता वाटर स्पोर्ट्स प्रदान करेगी जो बीपीएल परिवारों से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 15 युवाओं को पौंग बांध स्थित वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा जा सकता है, जिसके लिए संबंधित परिवारों को आग्रह किया गया है कि वह आवेदन अपनी कागजी औपचारिकता सहित वाटर स्पोर्ट्स के पास पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन तत्तापानी का यह प्रयास रहेगा कि आगामी दिनों में जब वाटर स्पोर्ट्स विधिवत रूप से तत्तापानी में शुरू होती है, तो उसमें कौल बांध परियोजना की झील पर वोट को चलाना वही लोग कर पाएंगे, जिनके पास प्रशिक्षण के उपरांत बोट आदि चलाने संबंधी गतिविधियों का वैद्य लाइसेंस होगा। वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रतिनिधि प्रेम रैणा ने कहा कि जिनके पास कोल बांध परियोजना की झील में बोट आदि चलाने संबंधी गतिविधियों का नियमोनुसार लाइसेंस नहीं होगा उन्हें नियमों के अनुसार वोट  नहीं चलाने दी जाएगी व बिना लाइसेंस वोट चलाने वालों को सक्षम अधिकारी के समक्ष शिकायत सहित रखा जाएगा, ताकि नियमों के साथ कोई भी व्यक्ति खिलवाड़ नहीं कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App