प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे दो आईएएस

By: Nov 13th, 2019 12:35 am

प्रशासनिक अधिकारी रजनीश और श्रीवास्तव की होगी वापसी, कापटा संभालेंगे जनगणना निदेशालय

शिमला – केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे दो आईएएस अधिकारी जल्दी ही वापस हिमाचल लौटेंगे। बताया जाता है कि इनकी प्रतिनियुक्ति का समय पूरा हो गया है, जिसके बाद इन्होंने एक्सटेंशन का लाभ भी ले लिया है। ऐसे में अब केंद्र सरकार आगे एक्सटेंशन नहीं देने वाली और इस वजह से दोनों अधिकारियों को वापस लौटना ही होगा। इनमें एक अधिकारी नवंबर महीने के अंत तक लौटेंगे तो दूसरे दिसंबर में यहां पर ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। इनकी वापसी को लेकर कार्मिक विभाग के साथ पत्राचार का काम शुरू हो गया है। लौटने वाले अफसरों में वर्ष 1997 बैच के अधिकारी रजनीश हैं, जो कि दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में ज्वाइंट सेके्रटरी का पद देख रहे हैं। वह प्रतिनियुक्ति पर वर्ष 2011 से हैं जिनको, वहीं पर एक्सटेंशन भी मिल चुकी है। ऐसे में अब उनको वापस आना ही होगा। इनके अलावा दिल्ली से लौटने वाले वर्ष 2001 बैच के आईएएस जीके श्रीवास्तव हैं, जिनका भी कार्यकाल वहां पर पूरा हो चुका है। वह सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में निदेशक प्रशासन के पद पर तैनात हैं और- वर्ष 2012 से वह प्रतिनियुक्ति पर गए हुए थे। क्योंकि इन अफसरों का एक्सटेंशन पीरियड भी समाप्त हो रहा है, तो इन्हें वापस लौटना होगा, जिसके लेकर कार्मिक विभाग से पत्राचार चल रहा है। उधर, वर्ष 1995 बैच के भारतीय वन सेवा काडर के अधिकारी एसके कापटा को जनगणना निदेशालय में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है। उनकी प्रतिनियुक्ति को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक नियुक्ति के आदेश नहीं आए हैं। नियुक्ति आदेशों का इंतजार हो रहा है, जिसके साथ ही वह शिमला में जनगणना निदेशालय के निदेशक का पद संभालेंगे। काफी समय से यह पद खाली चल रहा है, जिस पर अतिरिक्त कार्यभार हिमाचल के आईएएस कॉडर के अधिकारी को ही सौंपा गया है। चंडीगढ़ में उनके पास तीन राज्यों का दायित्व है। ऐसे में अब आईएफएस अधिकारी एसके कापटा की नियुक्ति हिमाचल के जनगणना निदेशक के रूप में होने जा रही है।

अगले साल से जनगणना पर काम

अगले साल से जनगणना का काम शुरू हो जाएगा, जो कि हर 10 साल के बाद किया जाता है। वर्ष 2021 में जनगणना कार्य पूरा होना है और नए आंकड़े सामने आएंगे। इससे पहले अगले साल 2020 में काम शुरू हो जाएगा और यह महत्त्वपूर्ण कार्य एसके कापटा संभालेंगे। वह इस समय सीसीएफ वाइल्ड लाइफ हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App