प्रदूषण के लिए ट्रंप ने भारत पर फोड़ा ठीकरा

By: Nov 14th, 2019 12:03 am

न्यूयार्क – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत की आलोचना की है। ट्रंप ने औद्योगिक कचरों के निपटान को लेकर भारत, चीन और रूस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चीन, भारत और रूस जैसे देश अपनी चिमनी और उद्योगिक प्लांट की सफाई पर कुछ नहीं कर रहे और जो कचरा वे समुद्र में फेंकते हैं वह तैरकर लॉस एंजल्स तक आ जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अपेक्षाकृत कम जमीन है। अगर आप उसकी तुलना चीन, भारत और रूस और अन्य देशों से करें, तो उन्होंने अपनी चिमनियों और औद्योगिक प्लांट को साफ करने के लिए कुछ नहीं किया और जो कचरा वे समुद्र में फेंक रहे हैं वह तैरकर लॉस एंजल्स तक आ रहा है। ट्रंप ने क्लाइमेंट चेंज को बेहद जटील मुद्दा करार देते हुए कहा कि वह कई प्रकार से खुद को पर्यावरणविद मानते हैं, चाहे आप भरोसा करें या नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App