प्रदेश भर में छाया हिमालयन स्कूल

By: Nov 19th, 2019 12:30 am

स्वच्छता पर लघुनाटिका पेश कर लूटी वाहवाही, दिल्ली में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे होनहार 

चुवाड़ी –कस्बे के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान सम्मेलन में लघुनाटिका के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। बिलासपुर में संपन्न राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्वच्छता पर आधारित लघुनाटिका को प्रदेश भर में अव्वल आंका गया है। इस बेहतर प्रदर्शन के चलते ही अब हिमालयन पब्लिक सीनियर सेेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के होनहार का चयन राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है। इस उपलब्धि के चलते स्कूल में जश्न का माहौल है। स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा व प्रिंसीपल वंदना शर्मा ने बताया कि बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि निदेशक गौरव बोस की अगवाई में स्कूल की छात्रा भूमिका शर्मा, विभूति शर्मा, सानिया चाढक, कशिश चाढक, अभय वर्मा, अविंद्र लोकनाथ, इरफान शेख व आदर्श बलौरिया ने राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में चंबा जिला का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि करीब सात वर्ष बाद चंबा जिला ने राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में लघुनाटिका के मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले वर्ष 2012-13 में चंबा को यह पुरस्कार मिला था। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले के लिए चयनित छात्रों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान सम्मेलन में भी छात्र अपनी दमदार प्रस्तुति के जरिए पूरे देश में स्कूल व चंबा जिला विशेषकर भटियात उपमंडल का नाम रोशन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App