प्रधानमंत्री ने 33 मिनट के भाषण में प्रदेश संग निवेशकों का बढ़ाया मान

धर्मशाला – पुलिस मैदान धर्मशाला में प्रदेश सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में पहुंचे नरेंद्र मोदी ने अपने 33 मिनट के भाषण में केंद्र से लेकर हिमाचल से अपने कनेक्शन तक की बातों से निवेशकों सहित प्रदेश का भी मान बढ़ा दिया। पीएम ने निवेशकों को संबोधित करने के लिए एक बजकर छह मिनट पर अपना भाषण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने इन्वेस्टर मीट की अहमियत तथा इसके लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने हिमाचल से अपने कनेक्शन तथा निवेशकों को रिझाने के लिए खुद को भी हिमाचली ही बताया। अपने 33 मिनट के भाषण में प्रदेश में निवेश के संसाधनों का जिक्र किया वहीं हिमाचल के शूरवीरों का जिक्र करते हुए हिमाचल का मान बढ़ाया।  पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेटर मीट में भाग लेने के लिए पुलिस मैदान में  दो घंटे 38 मिनट तक रुके। पीएम 11 बजकर 19 मिनट पर पुलिस मैदान में पहुंचे थे तथा एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस मैदान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।