प्रभात किरण 60 वोटों से जीती

By: Nov 18th, 2019 12:23 am

नालागढ़ – नालागढ़ शहर के वार्ड-आठ में हुए उपचुनाव में पूर्व पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष स्व. नीरू शर्मा की बहन प्रभात किरण विजयी हुई है। उन्होंने 255 मत हासिल करके 60 वोटों से जीत दर्ज की है। यहां हुए उपचुनाव में 800 में से 642 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 10 लोगों ने नोटा का भी बटन दबाया है। विजयी हुई प्रभात किरण को 255, अनुराधा मल्होत्रा को 195, मोनिका रतन को 132 और पूजा को 50 वोट हासिल हुए है। वार्ड-7 के बीबीएनडीए उपकार्यालय में सुबह सात से तीन बजे तक मतदान हुआ और परिषद के रैहन बसेरे हॉल में मतगणना होने के उपरांत उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने चुनाव परिणाम घोषित किए। जानकारी के अनुसार नालागढ़ परिषद के तहत वार्ड-8 के उपचुनाव की 11 दिनों की चली चुनावीं प्रक्रिया संपन्न हो गई है और यहां से पूर्व पार्षद की बहन प्रभात किरण विजेता बनी है। बता दें कि नालागढ़ परिषद के तहत यह दूसरी बार 33 साल बाद उपचुनाव हुआ है और नालागढ़ में वर्ष 1986 में भी उपचुनाव हो चुका है। उस समय उपचुनाव एक पार्षद द्वारा इस्तीफा देने के उपरांत हुआ था और इस बार यह उपचुनाव पूर्व पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष के आक्समिक निधन के उपरांत हुआ है। नवनिर्वाचित पार्षद प्रभात किरण ने अपनी जीत को अपनी बहन पूर्व पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष स्व. नीरू शर्मा के नाम समर्पित करते हुए वार्ड वासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद के जो अधूरे कार्य रह गए है, उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के साथ नई योजनाओं पर काम किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App