प्रीति को बेस्ट स्टूडेंट का खिताब

नाहन – राजकीय उच्च विद्यालय तारापुर चासी में वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में हिमालयन शिक्षण संस्थान कालाअंब के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि अध्यक्ष लघु उद्योग भारती सिरमौर संजय सिंगला विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलू चौहान ने कार्यक्रम में स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं पायल एवं सहेलियों द्वारा वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस दौरान छात्रा सपना ठाकुर द्वारा मेरे यार सुदामा रे गाना सुनाकर सभी को मोहित कर दिया। जबकि भूमिका ठाकुर की भू्रण हत्या पर आधारित जन्म से पहले तू मुझको न मार विषय पर प्रस्तुति संवेदनशील रही। इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में उदय, राजकुमार एवं साथियों द्वारा संदेशे आते हैं, प्रियंका, शिवानी और साथियों द्वारा पेश स्वच्छता के महत्त्व पर लघु नाटिका, सपना ठाकुर द्वारा प्रस्तुत मेरी सास के पांच पुतर गाने पर पेश प्रस्तुतियां सराहनीय रही। इस दौरान मुख्यातिथि विकास बंसल ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छूपी रहती है। उन्होंने इस दौरान विद्यालय के मेधावियों जो कि 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर परीक्षा पास करेंगे को अपने शिक्षण संस्थान में 25 प्रतिशत छूट देंगे। वहीं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय सिंगला ने कहा कि स्कूल के लिए आरओ प्यूरीफायर देने के साथ ही यहां पर दो शौचालय छात्राओं के लिए बनवा दिए जाएंगे। इस दौरान वार्षिक समारोह में बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार दसवीं कक्षा की छात्रा प्रीति को दिया। वहीं स्कूल एसएमसी द्वारा विद्यालय के अनमोल मोती कार्यक्रम के तहत नारायण सिंह, तेजवीर, नरेंद्र के अलावा शमशेर, रूपेंद्र आदि को सम्मानित किया।