प्लास्टिक के कचरे से ईंधन तैयार

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

साइंस कांग्रेस स्पर्धा में सबको भायाी कड़कोह स्कूल की इशिका की रिपोर्ट, अब नेशनल में प्रतिभा दिखाएगी छात्रा

मंडी  –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कड़कोह  की 10वीं कक्षा की छात्रा इशिका ने राज्य स्तरीय बाल साइंस कांग्रेस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान झटका है। बता दें कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल साइंस कांग्रेस स्पर्धा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या बिलासपुर में आयोजित की गई।  स्थानीय स्कूल की छात्रा इशिका  ने राज्य स्तरीय बाल साइंस कांग्रेस में विज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट कंपीटीशन  में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया । अब इशिका राष्ट्रीय स्तर पर 28 से 31 दिसंबर को केरल राज्य के त्रिवेंद्रम में अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट का लोहा मनवाएगी । इशिका ने प्लास्टिक के कचरे से तरल ईंधन (पेट्रोल) तैयार किया है, जिससे प्लास्टिक के कचरे का इस धरती से उन्मूलन किया जा सकता है । इस रिपोर्ट को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में बहुत सराहा गया। इस रिपोर्ट को तैयार करने में बायोलॉजी के प्रवक्ता  अनिल कुमार की मुख्य भूमिका रही है । अनिल कुमार बहुत ही प्रतिभा के धनी हैं जो निरंतर विज्ञान संबंधी प्रतियोगिताओं में बच्चों  का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि वह अब तक 15 बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं । बता दें कि पिछले महीने ही इनके मार्गदर्शन में कोट स्कूल की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं।  इशिका की इस उपलब्धि से कड़़कोह और आसपास के लोगों में खुशी की लहर है। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नीलम कुमारी और समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य  मस्त राम और  प्रवक्ता अनिल कुमार को बधाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App