प्लास्टिक लाओ, चावल ले जाओ

By: Nov 6th, 2019 12:02 am

हरियाणा में सिंगल यूज पोलिथीन खत्म करने के लिए प्रशासन की विशेष पहल, 20 नवंबर तक जारी रहेगी स्कीम

अंबाला – जनहित के लिए सेवा और सफलता के नए-नए ट्रैक तैयार करने में माहिर डीसी अशोक कुमार शर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए नायाब तरीका ढूंढ निकाला हैं, इसके लिए संबधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पूरी मेहनत व लगन के साथ कार्य करके सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध लगाए और अन्य के लिए प्रेरणा बनें। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि जिला में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए एक स्कीम तैयार कर ली गई हैं, जिसमें समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ ऐच्छिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा हैं। यह स्कीम आगामी 20 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक को निशाना बनाया गया हैं। जो व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक, बेकार पड़ी प्लास्टिक को करके संबधिंत उपमंडलाधीशों द्वारा चिन्हित स्थानों पर जमा करवाएगा, उन्हें मौके पर ही सिंगल यूज प्लास्टिक के वजन के बराबर चावल दिए जाऐगें। इसमें शर्त यह हैं कि प्लास्टिक लाने वाले बच्चें की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करने में बच्चें शामिल न हो। उन्होनें यह भी कहा कि अभिभावक भी यह सुनिश्चित करें कि बच्चें प्लास्टिक लेकर न आए। उन्होंने यह भी कहा कि बदलते परिवेश में प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सभी को चाहिए कि वे लोगों विशेषकर किसानों को प्रेरित करें कि वे धान के अवशेषों यानी फानों में आग न लगाए, बल्कि जुताई में प्रयोग करें। उन्होंने निर्देशों के तहत आगे कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को भी कहा जाए कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने में तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें। बदले मौसम के दृष्टिगत सीएमओ और आयुक्त नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि मच्छरमार दवाई, फाग इत्यादि की व्यवस्था और कार्य तीव्रता से किया जाए। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं, ऐच्छिक संगठनों और व्यापारियों से भी अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए चावल इत्यादि डोनेट कर सकते हैं। इस मौके पर एडीसी जगदीप ढांडा, बराड़ा के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, अड्डबाला शहर के एसडीएम गौरी मिढ, नारायणगढ़ की एसडीएम अदिति, अंबाला कैंट के एसडीएम सुभाष सिहाग, सीटीएम कपील शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीडीपीओ प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा सहित संबधिंत अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App