फार्मेसी कालेज के छात्रों ने छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

 रोहडू – समाला अणु में स्थित राजकीय फार्मेसी महाविद्दालय रोहड़ू के विद्दार्थियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई विशेष पहल-‘नशे एवं शराब के सेवन का दुष्प्रभाव’ पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से यह अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत छात्रों ने एक विशाल रैली भी सलोगन के साथ निकाली। वहीं भाषण एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगो को जागरूक किया। दो दिवसीय 18 एवं 19 नवंबर को चलाये गए विशेष अभियान में महाविद्दालय से लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता एवं सह संयोजक सहायक आचार्या प्रियंका नागु एवं सहायक आचार्य पंकज शर्मा ने की। दो दिवसीय अभियान में पहले दिन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समाला रोहड़ू में भांग उखाड़ने एवं प्लास्टिक। पोलिथीन को नष्ट करने का काम किया। वहीं दूसरे दिन 19 नवंबर को राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय से हिमुडा कॉलोनी तक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इसमें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसके बाद हिमुडा कॉलोनी में छात्र-छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया। इसकी थीम ‘भारत की संस्कृति लौटाओ-नशे पर रोक लगाओ’ थी तथा अंत में चतुर्थ वर्ष के योगिंदर सिंह, द्वितीय वर्ष से दीक्षित ठाकुर एवं प्रथम वर्ष के सुरजीत ने भाषण से लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। इसमें सुरजीत ने बताया कि कैसे नशा युक्त व्यक्ति अपने परिवार एवं समाज से दूर हो जाता है। यह अभियान एनएसएस के माध्यम से चलाया गया। निदेशक/ प्रधानाचार्य ने बताया कि इस विशेष मुहिम का उद्देश्य युवा पीड़ी को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करना तथा लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना था।  समाला अणु में स्थित राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू के छात्रों ने यह कार्यक्रम  आयोजित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App