फोटो गैलरी में किए हिमाचल दर्शन

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान देवरी स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने निहारे छायाचित्र

मंडी –द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इलाका बदार की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवरी के 75 विद्यार्थी व 30 शिक्षक बुधवार को अपने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मंडी-कुल्लू मार्ग पर मंडी से चार किलोमीटर दूर बिंद्रावणी स्थित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी पहुंचे। प्रधानाचार्य पूर्णेश गौतम की अगवाई में बच्चे कुछ ही पलों में एक ही छत के नीचे पूरे हिमाचल के दर्शन कर बेहद प्रभावित हुए। बच्चों व अध्यापकों ने कहा कि पूरे हिमाचल की हर विधा को कुछ ही पलों में यहां पर देख लेना उनके लिए एक रोमांचक एवं रोचक अनुभव रहा। यह बेहद ज्ञानवर्द्धक फोटो गैलरी है, जिसमें हिमाचल की कला, संस्कृति, इतिहास, प्राकृतिक सौंदर्य, भौगोलिक परिदृश्य, झीलें, नदियां, शहर-गांव, मेले-त्योहार, किले स्मारक, जनजीवन, दर्रे, पहाड़-मैदान सब छायाचित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होंने इस गैलरी के संस्थापकों का आभार जताया, जिनकी मेहनत से यह सब संभव हुआ है। संस्थापक व छायाकार बीरबल शर्मा के प्रयासों व सालों की मेहनत से तैयार हुई इस फोटो गैलरी में लगभग 300 छायाचित्र प्रदर्शित हैं। इसके अलावा प्राचीन वस्तुओं पर आधारित एक म्यूजियम भी है और पुस्तकालय भी है। पुरातत्व चेतना संघ (पंजीकृत) द्वारा चलाई जा रही इस गैलरी में प्रवेश निःशुल्क है। गैलरी 1997 से स्थापित है। कुछ महीने पहले ही इसको पुनर्स्थापित किया गया है।