फ्री गैस कनेक्शन को 30 तक करें अप्लाई

रिकांगपिओ –जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर ने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन के मापदंडो व नियमों में अंाशिक संशोधन किया गया है जिसके तहत अब राज्य के सभी स्थानीय निवासी प्रत्येक श्रेणी गरीब, अमीर यहा तक की सरकारी कर्मचारी, अर्ध सरकारी व पंेशन जिनके पास पहले से कोई घरेलु गैस कनेक्शन नहीं है वें इस योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। उन्होंने जिला के समस्त पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया है कि 30 नवंबर 2019 से पहले समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन पत्र के साथ परिवार का नकल, आधार कार्ड, बैंक खाता की छायाप्रति को संबंधित पंचायत के माध्यम से जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले या खंड स्तर पर निराक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति मामले कल्पा, पूह व भावानगर में जमा करवा सकते है।