फ्लाइट से दिल्ली आना सस्ता, जाना महंगा

मुंबई – राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से किसी भी दूसरे शहर के लिए हवाई सफर करना काफी महंगा हो गया है। खासकर अगर दिल्ली से मुंबई जाना हो, तो इकोनॉमी क्लास के लिए बिजनस क्लास की टिकट के बराबर चुकाना होगा। इस रूट पर हवाई किराया काफी बढ़ गया है। दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर मरम्मत का काम चल रहा है, जिसकी वजह से रनवे बंद होने के कारण उड़ानों की संख्या घट गई है। एयर पलूशन की वजह से दिल्ली से बाहर हवाई सफर करना काफी महंगा हो गया है, लेकिन दूसरे शहरों से दिल्ली आना काफी सस्ता हो चुका है।

रोजाना 26 स्लॉट कैंसिल

दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई किराया बढ़ने के कारणों के बारे में जब पता लगाया, तो एक ट्रैवल एजेंट ने मुंबई एयरपोर्ट पर काम का जारी होना को इसकी वजह नहीं माना। अभी मुंबई एयरपोर्ट पर करीब 26 स्लॉट रोजाना कैंसिल किए जा रहे हैं। एक एजेंट ने बताया कि जब से दिल्ली में पलूशन का स्तर बढ़ा है, यहां से जाने के लिए एयर टिकट की बुकिंग 25.30 फीसदी बढ़ी है। बिजनस क्लास में कई टिकट कैंसिल कर दी गई और लोगों ने इसकी तारीख बढ़ा दी है।