बच्चों के नोट्स रेगुलर चैक करें शिक्षक

By: Nov 6th, 2019 12:25 am

बड़सर में कायाकल्प कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश

बड़सर –उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कायाकल्प कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में विकास खंड बड़सर के लगभग 14 स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्यारहवीं तथा बारहवीं के मेडिकल तथा नॉन मेडिकल विषय के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है, ताकि वे प्रतियोगिताओं में बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बड़सर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में कायाकल्प के दृष्टिगत करवाई गई प्रतियोगिताओं में छात्रों द्वारा अर्जित अंकों के विषय में प्रधानाचार्यों से जानकारी ली। उन्होंने ये निर्देश दिए कि जो भी प्रश्न पत्र प्रतियोगिता में आता है, उसको संबंधित विषय के लेक्चरर स्वयं बच्चों से हल करवाएं तथा जिससे बच्चों का रिवीजन भी हो जाएगा, साथ ही उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे बच्चों द्वारा बनाए गए नोट्स को निरंतर चैक करें तथा कोशिश करें कि सभी छात्रों के नोट्स एक जैसे हों, जिससे वे समान रूप से तथा बेहतर ढंग से पढ़ सकें। उन्होंने अध्यापकों से मेडिकल तथा नॉन मेडिकल संकाय की फीडबैक ली और कहा कि वे टॉपर छात्रों को और अधिक प्रोत्साहित करें तथा प्रतियोगिताओं में निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को पढ़ाने के लिए एक रणनीति तैयार करें, ताकि टॉपर छात्रों के अंक प्रतियोगिताओं में कम न हों, साथ ही वे बच्चों को समर्पण की भावना से मेहनत करवाएं, ताकि परीक्षाओं में वे बेहतर प्रदर्शन कर सकंे। उन्होंने निर्देश दिए कि वे बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर उनकी अध्ययन अवधि को बढ़ाने के विषय में भी चर्चा करें। बैठक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी, महारल, जसैड़े अंब, बड़सर, दांदड़ू, पीपल, ब्याड़, ग्यारहाग्राम, बणी, गारली, धगोटा, भोटा, झिरालड़ी तथा कठियाणा के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपनिदेशक शिक्षा (उच्चतर) जसवंत सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App