बदलते मौसम से कुल्लू में ठंड का प्रकोप बढ़ा

By: Nov 16th, 2019 12:20 am

कुल्लू – कुल्लू घाटी में बदलते मौसम के मिजाज ने अधिक ठंड बढ़ा दी है। वहीं घाटी के ऊपरी इलाकों में  आसमान से बरस रही सफेद आपत ने लोगों को घरों में कैद करना शुरू कर दिया है। वहीं अब घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर फिर शुरू होने से यहां के ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में आए दिन हो रहे बदलाव से लोग भी हैरान है। नवंबर माह के अंतिम दौर में कुल्लू सहित घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में  मौसम लगातार बदल रहा है। ऐसे में घाटी में कभी भी बर्फबारी का दौर शुरू हो रहा है, वहीं बर्फबारी के कारण यहां लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी जहां कुल्लू घाटी में दिन भर बादल छाए रहे, वहीं घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।  कुल्लू  घाटी में मौसम के बदलते मिजाज के चलते  तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। यही नहीं कुल्लू सहित अन्य ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। वहीं दोपरह बाद यहां बादलों के छाते ही हल्की बर्फबारी का दौर पहाड़ों पर शुरू हुआ। गत दिनों से मौसम खराब होने के चलते कुल्लू घाटी में बदल रहे मौसम के मिजाज से लोगों के लिए सुबह के समय अधिक ठंड होने से   मार्निंगवाक के लिए निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं घाटी उंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी का दौर जारी है। एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया कि  शुक्रवार तक मौसम अधिक खराब होने की संभावना होने की एडवाइजरी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई थी। हालांकि मौसम के खराब होने के चलते सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। एडीएम अक्षय सूद ने कहा कि कुल्लू प्रशासन ने स्थानीय लोगों सहित ट्रैकिंग करने वाले लोगों से अपील की है कि खराब मौसम व ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के दौरान ट्रैकिंग न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App