बदल गया मौसम…आ रही है बारिश-बर्फ

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

 मौसम विभाग का पूर्वानुमान, चोटियों पर गिरेंगे फाहे और भीगेंगे मैदान

चंबा प्रदेश के अलावा पहाड़ी जिला चंबा में गुरुवार से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विशेषज्ञों की मानंे तो गुरुवार से तीन दिनों तक जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी एवं माध्यम तथा निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जाहिर की है। उधर, मौसम का यह रुख पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों के  लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है। बारिश बर्फबारी से भीगी मक्की की फसल दो दिन निकली धूप में सुखाने के बाद अब किसान थे्रशिंग कार्य को अंजाम थे। वहीं, अगर चंबा की बात करें, तो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार से ही मौसम का मिजाज पलट गया है। आसमान में दिनभर बादल छाने के साथ पहाड़ों की चोटियों पर बूंदाबांदी भी हो रही है, जिससे ठंड का प्रकोप ओर बढ़ गया है, अगर चंबा की बात करें तो बुधवार को भी न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, जनजातीय क्षेत्रों एवं अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओर भी नीचे गिर गया है। उधर, इन क्षेत्रों में सुबह-शाम एवं रात के वक्त  दो से तीन डिग्री से भी नीचे पहुंच रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App