बदहाल सड़क से कतरा रहे लोग

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

 गुम्मा-बाघी सड़क की दुर्दशा को देखते हुए नरेंद्र बरागटा को वैकल्पिक मार्ग ढूंढना पड़ा

ठियोग –जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उबादेश व कोटखाई के सबसे बड़े सेब उत्पादक क्षेत्र की नौ पंचायतों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण गुम्मा-बाघी सड़क की स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी हैं। यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक को भी इस क्षेत्र में जाने के लिए नारकंडा-सिद्धपूर व अन्य वैकल्पिक सड़क मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब विधायक इस सड़क में आने-जाने से कतरा रहे हैं तो इस सड़क में जनता को आए दिन कितनी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा होगा। स्थानीय विधायक नरेंद्र बरागटा नारकंडा से हाटू के लिए रज्जु मार्ग   निर्माण करने की बात कह रहे हैं। बेहतर होगा कि गुम्मा-बाघी सड़क की दुर्दशा को देखते हुए यहाँ पर भी एक वैकल्पिक रज्जू मार्ग का निर्माण किया जाए। जुब्बल-कोटखाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में जोन प्रभारी प्रकाश चौहान (उबादेश क्षेत्र), कृष्ण लाल काल्टा (खलटूनाला), जिला शिमला ग्रामीण कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर, सतपाल चौहान सुनील चौहान, राजेंद्र खोल्टा,सूमन रोहटा, जियालाल धान्टा, ज्ञान चौहान, नरेंद्र डोगरा ने जारी एक ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो हालात वर्ष 2010 में ठियोग-हाटकोटी सड़क के हुआ करते थे  अब 30 किलोमीटर लंबी गुम्मा-बाघी सड़क भी उसी रूप में तब्दील हो चुकी है, जिससे जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सड़क खराब होने के कारण लोगों को सेब सीजन के दौरान भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस सड़क मार्ग पर कार्य बेहद धीमी गति से चला हुआ है। मार्ग में जगह-जगह धूल होने के कारण लोगों को श्वास संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के रतनाड़ी दौरे के दौरान जब उबादेश की जनता ने गुम्मा-बाघी सड़क को सुधारने का आग्रह किया। यदि यहीं परिस्थिति रही तो कांग्रेस पार्टी को स्थानीय जनता के साथ मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने गुम्मा-बाघी सड़क की ख़स्ताहाल परिस्थति के लिए स्थानीय विधायक, भाजपा सरकार और लोक निर्माण विभाग को  जिम्मेदार ठहराया।  उन्होंने भाजपा सरकार से सड़क कार्य को युद्ध स्तर पर सुधारने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App