बरूणा स्कूल में होनहारों पर बरसे इनाम

By: Nov 16th, 2019 12:20 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने किया सम्मानित

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के सीसे स्कूल बरूणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बरूणा पंचायत के पूर्व प्रधान विजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसीपल दयाल सिंह ने की।  मुख्यातिथि पूर्व प्रधान विजय ठाकुर ने शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे और अपनी ओर से 10 हजार व हरसंभव स्कूल को देने का आश्वासन दिया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियोें द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, फुलकारी नृत्य, प्लास्टिक पर आधारित लघुनाटिका, गिद्दा, देशभक्ति गीत, भांगड़ा व नाटी प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान पवन कुमार, किशोर चंद, अमित कुमार शर्मा, मदन कुमार, जेएस दुखिया, जैलदार अमर सिंह, गोपाल लाल बैंस, जगतराम, गोपाल, रणजीत सिंह, जीतराम, गुरदेव सिंह, संजय कुमारी, ओंकार सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरध्यान सिंह, जतिंद्र ठाकुर, कर्मचंद, स्मृति, राजेश कौर, सुनील कुमार, विक्रम सिंह, सर्वजीत सिंह, सुरजीत, दिनेश कुमार, मक्खन सिंह सहित स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App