बर्फ की चादर में लिपटा लाहुल

रोहतांग में चार फुट बर्फबारी, फिलहाल यातायात ठप

कुल्लू  – विश्वपटल में प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा के साथ-साथ मनाली के मढ़ी, गुलाबा, कोठी सहित आसपास के इलाकों और लाहुल-स्पीति बर्फ की आगोश में आ गए हैं।  पिछले 50 घंटों से जिला में बर्फबारी का दौर जारी है। इससे जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रोहतांग में चार फुट के आसपास बर्फ गिरने का अनुमान है। उधर, जहां रोहतांग दर्रा बंद होने से लाहुल-स्पीति का संपर्क कट गया है, वहीं जिला के अंदरूनी संपर्क मार्गों पर भी एचआरटीसी की बस सेवा पूरी तरह से बंद हो गई है। बता दें कि बुधवार रात से लेकर शुक्रवार देर शाम तक रोहतांग में जहां चार फुट बर्फबारी हुई है। वहीं, जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के कोकसर में दो फुट, गोंधला में तीन फुट, केलांग में आधा फुट, सिस्सू में डेढ़ फुट के आसपास बर्फ गिरने की सूचना है। यहां तीन ट्रक फंसे हुए हैं। हालांकि शुक्रवार को कोकसर में थोड़ी देर खुले मौसम के बाद लोगों ने घरों की छतों से बर्फ हटाना शुरू किया था, लेकिन इसके बाद फिर बर्फबारी शुरू हो गई। हालांकि 15 नवंबर को रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए अधिकारिक तौर पर बंद होना था, लेकिन इस बार जल्द बर्फबारी होने से एक सप्ताह पूर्व ही लाहुल का संपर्क कट गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी लाहुल में बर्फबारी शुरू होने के बाद अपनी बस सेवा बंद कर दी है। ऐसे में लाहुल के लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि आपात स्थिति में लोगों को टनल से होकर जाने का प्रावधान किया जाए। सूचना है कि टनल के पास लाहुल की तरफ परिवहन निगम ने एक बस चालक और परिचालक के साथ एमर्जेंसी के लिए तैनात की गई है।