बलद्वाड़ा में हो दूसरी-तीसरी वर्कशॉप

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

मंडी – निष्ठा कार्यक्रम के तहत चल रहे अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित खंड गोपालपुर-2 के अध्यापकों ने इसके आयोजन स्थल को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मांग की है कि इसे अपने-अपने खंडों में ही आयोजित किया जाए, जिससे दूरदूराज के अध्यापकों को आने जाने में कोई समस्या न हो। अभी तक कार्यक्रम का नियत समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक है। उन्होंने बताया कि दुर्गम क्षेत्रों के अध्यापकों के लिए पांच बजे के बाद कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं होती। महिला अध्यापिकाओं के लिए तो और भी ज्यादा समस्या है। सरकाघाट से मझियाठ, चैक, लेदा आदि स्थान 50 से 60 किलोमीटर दूर हैं। पहले इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने ही खंडों में आयोजित किए जाते थे। इस बाबत गोपालपुर-दो के सभी अध्यापक हरि राम उपप्रधान, सुनील ठाकुर पूर्व महासचिव, प्रभदयाल शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष, केदारनाथ ठाकुर, गुरदेव वर्मा, प्रमिला चौहान, नीला देवी, माया देवी तथा जिला मुख्य संरक्षक चेत सिंह ठाकुर ने जिला परियोजना अधिकारी से मांग की है कि दूसरी और तीसरी कार्यशाला बलद्वाड़ा में ही आयोजित करने के आदेश बीआरसीसी गोपालपुर-2 व बीपीओ बलद्वाड़ा भेजेे जाएं, ताकि आगामी दोनों कार्यशालाओं में प्रतिनियुक्त अध्यापकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके। बता दें कि मंडी जिला में निष्ठा कार्यक्रम के तहत 6300 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका पहला चरण शुरू हो चुका है।  जानकारी के अनुसार निष्ठा कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर तक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App