बांदीपोरा में दो और आतंकवादी मार गिराए

By: Nov 12th, 2019 12:02 am

एक पाकिस्तानी लश्कर कमांडर शामिल, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिला में सोमवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। इनमें से एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान के तल्हा के रूप में हुई है। तल्हा लश्कर-ए-तोएबा का कमांडर था। इससे पहले रविवार को भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को रविवार को जिला के विझारा लेउडारा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी शुरू की गई थी। जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान तक पहुंचे, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में चलाई गई गोली में एक आतंकवादी मारा गया। रविवार पूरी रात छिपे हुए अन्य आतंकियों और जवानों के बीच गोलीबारी होती रही। सोमवार तड़के सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में अपना रुख कड़ा किया और दो और आतंकियों को मार गिराया। जवानों को वारदातस्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। अधिकारियों के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की पहचान एवं उनके संगठन की पहचान का पता लगाया जा रहा है। गौर हो कि एक हफ्ते पहले अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए थे। इसमें अलकायदा से संबंध रखने वाले संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के आतंकी और जाकिर मूसा का उत्तराधिकारी अब्दुल हमीद लेलहारी भी मारा गया था। लेलहारी को गजवत-उल-हिंद का नया कमांडर बनने की घोषणा इसी साल जून में की गई थी। तीन आतंकियों में नवीद टाक, हमीद लोन उर्फ  हमीद लेलहारी और जुनैद भट्ट शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App