बाइक पर ले जा रहा था चिट्टा

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

टाहलीवाल में पंजाब का बदमाश गिरफ्तार, बाथड़ी में एक और नौजवान नशे के साथ धरा

हरोली – जिला पुलिस की ओर से नशे से खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत हरोली पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 8.49 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस द्वारा हरोली क्षेत्र के टाहलीवाल और बाथड़ी में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरोली पुलिस की ओर से पहली कार्रवाई टाहलीवाल में की गई। इस दौरान बाइक पर सवार एक युवक दीपक कुमार निवासी पंजाब जा रहा था। पुलिस द्वारा युवक को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान युवक के कब्जा से 3.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके चलते पुलिस द्वारा युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दूसरी कार्रवाई हरोली पुलिस की ओर से बाथड़ी में हनुमान मंदिर के पास की गई। एसआईयू टीम की ओर से रवि कुमार निवासी पंजाब की चैकिंग ली गई तो युवक के कब्जा से 5.07 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई हैड कांस्टेबल धर्मपाल और हैड कांस्टेबल विकासदीप की अगवाई में की गई है। उल्लेखनीय है पुलिस की ओर से लगातार चिट्टे के साथ आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। बुधवार को भी ऊना पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के तहत दो युवकों से चिट्टा बरामद किया गया था। जिन्हें भी मौका पर ही गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अब एक बार फिर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है जिसे लगातार सफलता भी मिल रही है। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा पंजाब के दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने दोनों को युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App