बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलना होगा

By: Nov 18th, 2019 12:22 am

सोलन – हिमाचल प्रदेश कोली समाज का 12वां राज्य सम्मेलन कुनिहार के तालाब स्टेडियम में मनाया गया। सम्मेलन में अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जलापूर्ति पशुपालन एवं ग्रामीण आवास मंत्री गुजरात सरकार कंवर जी भाई बावलिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि सम्मेलन के अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं मुख्य संरक्षक हिमाचल प्रदेश कोली समाज डा. कर्नल धनी राम शांडिल रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कंवर जी भाई बावलिया ने कहा कि समाज को बाबा अंबेडकर साहब के बताए गए मार्ग पर चलना होगा। उनके बताए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए समाज के लोगों को संगठित होना पड़ेगा उन्होंने कहा की कोली समाज के लोग सभी क्षेत्रों में आगे बड़े है।मुख्य सरंक्षक धनी राम शांडिल ने कहा स्व. नंद लाल कौशल द्वारा 4 दिसंबर 1977 को  स्थापना  की गई थी। उनके समाज में किए कार्यों को कोली समाज का हर सदस्य ताउम्र नहीं भुला पाएगा। उन्होंने कहा कि कोली समाज का पहले शोषण जिस प्रकार होता था उससे अब लोगों को जागरूक किया गया है। समाज को एकत्रित करने का बीड़ा समाज के हर तबके के कर्त्तव्य है। इस मौके पर सत्य नारायण पवार पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज,  शंकर माहोर विधायक यूपी महासचिव अखिल भारतीय कोली समाज, मोहन लाल ब्राक्टा विधायक रोहडू, पूर्व विधायक यादविंद्र गोम, द्रोपती संयोजक अखिल भारतीय कोली समाज महिला प्रकोष्ट, अमरनाथ, सुनील कुमार, रूप सिंह कोली व रोशन लाल डोगरा, उत्तम सिंह कश्यप व प्रोफेसर बलवीर ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

सुर्खियां

शूलिनी यूनिवर्सिटी के समीप स्कूटी व ट्रक की टक्कर में स्कूटी सवार घायल

कोठों में दो युवकों से पकड़ा चिट्टा व चरस

भाजयुमो जिलाध्यक्ष की फेक आईडी बनाकर किए गलत मैसेज

दाड़लाघाट में ऑनलाइन ठगी कर खाते से निकाले लाखों

स्वास्थ्य विभाग ने भरे लोकल दूध के सैंपल

नालागढ़ में कार पलटी एक की मौत

जब्त की गाडि़यों से वसूले 45 हजार

जाबली के पास भिड़ीं दो कारें, महिला चोटिल

कंडाघाट में आयोजित हुआ रेड क्रॉस मेला

रेलवे की समयसारिणी

कालका से शिमला

हिमालयन क्वीन 12ः10, पैसेंजर 4ः00, लग्जरी एसी 5ः10, शिवालिक डिलक्स 5ः30, एक्सप्रेस 6ः00, कालका-शिमला

स्पेशल 7ः00

शिमला से कालका

हिमालयन क्वीन 10ः30, पैसेंजर 2ः25, लग्जरी एसी 4ः25, शिवालिक डिलक्स 5ः40, एक्सप्रेस 6ः25, कालका-शिमला

स्पेशल 3ः50

अमनप्रीत, आलिया, डाक्टर सौरभ को राष्ट्रीय पुरस्कार

शूलिनी विश्व विद्यालय के शोधकर्ता अमनप्रीत कौर विरक और आलिया अली तथा उनके गाइड डाक्टर सौरभ कुलश्रेष्ठ को शोध के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया जिसमें दस लाख की राशि शामिल है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया।इस टीम ने एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें इन्होंने मोरिंग के बीजों का इस्तेमाल पानी को साफ करने के इस्तेमाल के लिए किया था।

हेल्पलाइन

सदर पुलिस थाना सोलन 01792-223840,  उपायुक्त कार्यालय सोलन  01792-220656, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन 01792-223638, नगर परिषद सोलन 01792-223532, विद्युत बोर्ड शिकायत सोलन 01792-223631, अड्डा इंचार्ज सोलन 01792-226040,  अग्निशमन विभाग सोलन 01792-223888

मुसीबत की टक्कर…

सोलन के दोहरी दिवार में फोरलेन निर्मात कंपनी की लापरवाही वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि फोरलेन कार्य के दौरान कंपनी द्वारा एक चढ़ाई में एक टक्कर छोड़ी गई है। जहां हर वाहन चालक की सांसे फुल जाती है। सबसे कठिन तो तब जब वाहनों की लंबी कतार लगी रहे और बीच टक्कर में कोई गाड़ी खड़ी हो जाए। यही नहीं यह खड़ी टक्कर वाहन चालकों सहित ट्रैफिक जाम का भी कारण बन रही है। इसके चलते लगातार वहां वाहनों की कतारे लगी रहती है। इस कारण स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों का फोरलेन निर्माता कंपनी के खिलाफ रोष व्याप्त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App