बारिश ने रोका ट्रीटमेंट प्लांट का काम

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

दिसंबर के अंत में हो सकेगा ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल, 20.99 करोड़ की लागत से स्थापित हो रही सीवरेज

नालागढ़ – नालागढ़ शहर की मल निकासी योजना के लिए बनाए जा रहे ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में बाधक बनी बारिश के कारण इसके कार्य में विलंब हुआ है। बारिश के कारण बनाए जा रहे ट्रीटमेंट प्लांट के नदी के साथ बनाए गए स्थल को काफी नुकसान पहंुचा है, जिसके कारण शहर में सीवरेज प्रणाली शुरू ही नहीं हो सकी है और न ही इसका ट्रायल हो पाया है। आईपीएच विभाग का प्रयास है कि अब इस ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण दिसंबर माह के अंत तक पूरा करके इसका ट्रायल आरंभ कर दिया जाए, ताकि शहर की सीवरेज प्रणाली को चालू किया जा सके। नालागढ़ शहर में 20.99 करोड़ की लागत से स्थापित की जा रही सीवरेज के चैंबरों का निर्माण काफी पहले पूरा कर लिया गया है और इसके ट्रीटमेंट प्लांट के बनने का कार्य अधूरा है, जिसके चलते सीवरेज प्रणाली शुरू ही नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि सीवरेज को जल्द शुरू करने के लिए एनजीटी से भी सख्त दिशा-निर्देश आए हैं, जिसके तहत इसका रिव्यू मांगा जा रहा है और आईपीएच विभाग भी सीवरेज प्रणाली को शुरू करने के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर में सीवरेज के शुरू होने से शहर की मल निकासी योजना दिसंबर माह के अंत व जनवरी माह के आरंभ में पूरी तरह से प्रभावी ढंग से लागू हो जाएगी। नालागढ़ शहर में सीवरेज योजना की नींव 16 अक्तूबर, 2011 में रखी गई है, जिसका कार्य वर्ष 2015 में आरंभ हुआ, लेकिन इसका कार्य ट्रीटमेंट प्लांट के अभाव में लटक गया, क्योंकि ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन फाइनल नहीं हो सकी थी। आखिरकार 3.6 एमएलडी क्षमता की सीवरेज उपचार संयंत्र को सिरे चढ़ाने के आईपीएच विभाग ने कसरत तेज की और ट्रीटमेंट प्लांट की भूमि का डिमार्केशन करवाकर इसे विभाग के नाम करवाया गया और कार्य शुरू हुआ। सीवरेज की यहां व्यवस्था लागू होने से समूचा शहर साफ-सुथरा नजर आएगा, वहीं उखड़ी सड़कें व गलियां भी चकाचक होगी। बता दें कि नालागढ़ शहर में 9 वार्ड आते है और सीवरेज के हो रहे कार्य के तहत नालागढ़ में 45 किलोमीटर में 150 से 300 एमएम डाया वाली पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, वहीं चैंबरों का भी निर्माण कर लिया गया है। आईपीएच विभाग के अनुसार 2011 की गणना के समय नालागढ़ शहर की 10702 जनसं या के बावजूद अस्पताल व विभागों को मिलाकर इसमें 9736 लोग और शामिल किए गए है और कुल 20438 लोगों के अनुरूप बनाई गई है और यही नहीं वर्ष 2045 के अनुरूप 36239 लोगों की जनसंख्या को ध्यान में रखकर सीवरेज योजना पर कार्य किया जा रहा है। आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के एक्सईएन आरके खाबला ने कहा कि सीवरेज के ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में बारिश्ा ने बाधा डाली है और अब ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App