बाहरी राज्यों से कुल्लू पहुंचने लगी फल व सब्जियां

By: Nov 10th, 2019 12:20 am

कुल्लू – सब्जियों के दामों में गिरावट आने से लोगों को मिली राहत जिला कुल्लू में अब आम जनता को फलों व सब्जियों के दामों में कमी आने से राहत मिलने लगी है। कुल्लू जिला में अब बाहरी राज्यों पंजाबए हरियाणा से सब्जियों की खेप आने से यहां दामों में कमी दर्ज की गई है। जिससे गृहिणियों को अब अपनी रसोई के बजट में राहत मिलनी शुरू हो गई है। हालांकि बीते सप्ताह कुल्लू में सब्जियों के दाम आसमान पर थे और सब्जियां व प्याज आम लोगों की पहुंच से दूर होने लगा था। लेकिन इस सप्ताह पंजाब से सब्जियों का उत्पादन होने के चलते अब फलों व सब्जियों के दामों में कमी आई है।  सब्जी विक्त्रेता अजय व प्रकाश  के अनुसार बीते सप्ताह अधिकतर सब्जियों के दाम 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक थे। लेकिन पंजाब से आ रही सब्जियों के चलते अब कुल्लू में गोभी 20 रुपये और प्याज 60 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। वही गाजर सहित अन्य सब्जियां भी बाजार में आने से दाम कम हुए हैं। जिससे आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। कुल्लू के सरवरी में सब्जी बेचने वाले व्यापारी चमन चौधरी का कहना है कि पहले निचले राज्यों में बारिश व बाढ़ के चलते सब्जियों के दामों में काफी उछाल आया था। लेकिन बाहरी राज्यों में सब्जी का उत्पादन होने के चलते कुल्लू में सब्जियों के दामों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं सब्जियों के दामों में कमी आने के चलते उनके कारोबार में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App