बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली – जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में 16 फीसदी बढ़कर 1425 करोड़ रुपए की रही। मुख्य रूप से कंपनी के रहने के लिए तैयार मकानों की मांग बढ़ने से बिक्त्री बढ़ी है। डीएलएफ ने निवेशकों के समक्ष रखी गई बातों में कहा, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बिक्री लक्ष्य 2700 करोड़ रुपए है। सितंबर, 2019 तक 1425 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री हासिल की गई है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 700 करोड़ रुपए मूल्य के 376 तैयार लग्जरी फ्लैट बेचे। यह बिक्री कंपनी की गुरुग्राम में आवासीय परियोजना शुरू होने के पहले दिन हुई।