बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 2700 पद

By: Nov 21st, 2019 12:22 am

नगरोटा में यूनियन के संस्थापक की पुण्यतिथि पर बोले कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह

नगरोटा बगवां – विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि लगभग दो साल के अंतराल के बाद बिजली बोर्ड प्रबंधन ने कर्मचारियों की चिरलंबित 88 मांगों के ऊपर गंभीरता के साथ सात घंटे तक चर्चा बाद अधिकतर मामलों में सहमति प्रदान की है और कई महत्त्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। वह यहां यूनियन के संस्थापक ओम प्रकाश भारद्वाज की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भर से आए कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधक वर्ग ने विद्युत बोर्ड लिमिटेड में विभिन्न श्रेणियों के लगभग 2700 पद भरने का निर्णय लिया है, जिसे सर्विस कमेटी की मंजूरी के बाद अमल में लाया जाएगा। । इस दौरान ऐसे निर्णय जिनको सर्विस कमेटी की स्वीकृति की जरूरत नहीं है, उनको जल्द लागू करने की मांग भी उठाई गई। ऐसे निर्णयों में ड्यटी दौरान दुर्घटना का शिकार होने वाले तकनीकी कर्मचारियों के इलाज के लिए अग्रिम राशि जारी करने की तमाम शक्तियां वरिष्ठ अधिशाषी अभियंताओं को प्रदान करने व कनिष्ठ अभियंताओं, फोरमैन/ स्पेल फोरमैन, लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन, फिटर की पदोन्नति संबंधी फाइलों पर स्वीकृति के लिए संबंधित कैडर कंट्रोलिंग ऑथरिटीज को ही अधिकृत करने की मांग की ।  श्री खरवाड़ा ने कहा कि डिवीजनल अकांउटेंट को 9/16 का टाइम-वाउंड प्रोमोशनल स्केल दिए जाने व 48 श्रेणियों के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के मामले में अलग से चर्चा की जाएगी और सन् 2014 के बाद भर्ती हुए लगभग 4000 जूनियर टी-मेट, हेल्पर, जेएओ आईटी व अकाउटंस, कम्प्यूटर आपरेटर्स के सम्मान जनक पदोन्नति नियम यूनियन के साथ चर्चा करने के बाद तीन महीने के अंदर बनाने पर सहमति हुई है। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेक जेपी काल्टा ने भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ  जांच के बाद कड़ी अनुासनात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App