बिन रिन्यूअल सुंदरनगर व्यापार मंडल के चुनाव लटके

सुंदरनगर – पिछले लंबे समय से सुंदरनगर व्यापार मंडल के चुनाव व्यापारियों द्वारा वार्षिक रिन्यूअल फीस न दिए जाने के चलते लटके हुए है। वहीं, नए व्यापारियों का पंजीकरण न होना भी चुनाव के आड़े में बाधा बन रहा है। सुंदरनगर व्यापार मंडल हिमाचल प्रदेश राज्य व्यापार मंडल से पंजीकृत होने के चलते इसके संविधान अनुसार बकाया रिन्यूअल फीस की अदायगी के चुनाव नहीं करवाए जा सकते हैं। वहीं, व्यक्ति चुनाव में भाग ले सकता है, जिसने अपना बकाया शुल्क का पूरा भुगतान कर दिया हो, लेकिन अधिकांश वार्ड प्रमुखों व सदस्यों की इस ओर रूचि न होने के चलते चुनाव प्रक्रिया पूर्ण रूप से लटकी हुई है और कोई भी कलेक्शन की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। हालांकि व्यापार मंडल के मौजूदा प्रधान घनश्याम महाजन अपनी परिवारिक परिस्तिथियों का बार बार हवाला देकर कार्यभार से मुक्त होने की इच्छा कार्यकारिणी की बैठकों में लगातार व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन व्यापारियों के उदासीन रवैये के चलते चुनावी प्रक्रिया लटकी हुई है। इस बारे में हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र गोयल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। सुंदरनगर व्यापार मंडल व पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे है।