बिलासपुर…अब टेढ़े-मेढ़े पांव होंगे सीधे

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

विधायक सुभाष ठाकुर ने किया स्पेशल ओपीडी का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी सुविधा

बिलासपुर –जिला अस्पताल बिलासपुर में टेढ़े-मेढ़े (क्लब फुट) पांव के लिए निःशुल्क उपचार शुरू होने जा रहा है। इसमें बच्चों के जन्म के समय पैर टेढ़े मेढ़े के इलाज के लिए अब उन्हें बड़े शहरों तक नहीं जाना होगा। हर शुक्रवार को जिला अस्पताल में ही टेढ़े मेढ़े पांव के लिए मरीजों की जांच के साथ इलाज भी किया जाएगा। इस स्पेशल निःशुल्क ओपीडी व डिजिटल एक्स-रे और वेबसाइट का शुभारंभ सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला अस्पताल में किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दरोज ने बताया कि मेडिकल साइंस में इस तरह की बीमारी के सही कारण का पता नहीं लग पाता है। इस बीमारी को लेकर विशेषज्ञों के अलग-अलग मत हैं। उन्होंने बताया कि कुछ का मानना है कि गर्भावस्था के समय गर्भस्थ शिशु की पोजीशन व गेस्चर सही नहीं होने के कारण बच्चों के पैर खराब हो जाते हैं। जबकि कुछ आधुनिक खान-पान को इस बीमारी की वजह मानते हैं। कुछ की राय है कि गर्भ में जुड़वा शिशु होने की दशा में इस बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। डाक्टरों का कहना है कि गर्भ में अल्ट्रासाउंड द्वारा भी इस रोग का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि क्लब फुट क्लीनिक में दो साल तक के बच्चों का इलाज प्लास्टर के साथ या इससे अधिक उम्र के बच्चों का इलाज आपरेशन से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लब फुट क्लीनिक की शुरुआत की गई है। इसमें मिरेकल फीट संस्था भी सहयोग कर रही है।  इस संस्था की ओर से  बच्चों को निःशुल्क जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे तथा क्लीनिक और अन्य क्षेत्रों में भी भ्रमण कर लोगों की काउंसिलिंग करने के लिए भी संस्था अपनी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बिलासपुर की जनता से ऐसे बच्चों को इस संस्था तक पहुंचाने का आग्रह किया है, ताकि उनकी सहायता की जा सके। डा. राजेश आहलूवालिया ने वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाइट में अस्पताल से  संबंधित  समस्त जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगी। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेबसाइट में दिए गए लिंक पर कोई भी अपने आप को पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव को भी अस्पताल प्रशासन तक ऑनलाइन पहुंचाने की सुविधा इस वेबसाइट में प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की वेबसाइट पर क्लिक करके पहुंचा जा सकता है। इस अवसर पर बीएमओ डा सतीश शर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App