बिलासपुर अस्पताल को लगातार चौथा झटका

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

चाइल्ड स्पेशलिस्ट हमीरपुर मेडिकल कालेज में करेंगे एसआरशिप, मरीजों की बढ़ीं दिक्कतें

बिलासपुर-स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे जिला अस्पताल  को एक और झटका लगा है। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से अब एक और चिकित्सक ने पलायन कर लिया है। अस्पताल में सेवाएं दे रहे चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. परविंद्र एसआरशिप के लिए हमीरपुर मेडिकल कालेज चले गए हैं। मंगलवार को उन्हें अस्पताल से रिलीव कर दिया गया है। जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेट डा. राजेश आहलूवालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डा. परविंद्र ने भी एसआरशिप के लिए क्वालिफाई किया था व अब अपनी एसआरशिप करने के लिए अस्पताल से रिलीव हुए हैं। बहरहाल एक और विशेषज्ञ के चले जाने से बिलासपुर को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले सोमवार को बिलासपुर अस्पताल से रेडियोलॉजी में सेवाएं दे रहे डा. मनवीर, ऑर्थो विशेषज्ञ डा. कुलदीप और आई डिपार्टमेंट से डा. शाहिद रिलीव हो चुके हैं। वहीं, मंगलवार को चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. परविंद्र के चले जाने से मरीजों की दिक्कतें जरूर बढ़ने वाली हैं। हालांकि अभी अस्पताल के चाइल्ड डिपार्टमेंट में डा. सतीश शर्मा और डा. अंकुर सेवाएं दे रहे हैं। इन दो चिकित्सकों की तैनाती से जरूर मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। मगर सूचना है कि जल्द ही बिलासपुर अस्पताल से कुछ और चिकित्सक हायर स्टडी के लिए जाने वाले हैं। आगामी दिनों में यह भी अस्पताल से पलायन कर सकते हैं। मौजूदा समय में लगातार कम हो रहे चिकित्सकों के कारण अस्पताल के विभिन्न विभागों में तैनात विशेषज्ञों को डे-नाइट अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी पड़ रही है व अस्पताल के विभिन्न विभागों की ओपीडी भी प्रभावित हो रही है। उधर, जिला अस्पताल के एमएस डा. राजेश आहलूवालिया ने बताया कि अस्पताल प्रशाशन द्वारा चिकित्सकों की कमी बारे लगातार उच्च अधिकारियों को पत्र लिख अवगत भी करवाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App