बिलासपुर अस्पताल से एक साथ तीन डाक्टर रिलीव

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

 एसआरशिप के लिए मंडी-नाहन मेडिकल कालेज में हुआ चयन, मरीजों को करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना

बिलासपुर –क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से एक के बाद एक चिकित्सक पलायन कर रहे हैं। अब क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात डा. मनवीर, डा. कुलदीप और डा. शाहिद ने अस्पताल का दामन छोड़ दिया है। सोमवार को यह तीनों चिकित्सक अस्पताल से रिलीव हो गए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेट डा. राजेश आहलूवालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन तीनों चिकित्सकों ने एसआरशिप के लिए क्वालीफाई किया था व अब अपनी एसआरशिप करने के लिए मंडी व नाहन मेडिकल कालेज चले गए हैं। बहरहाल इन तीनों चिकित्सकों के चले जाने से बिलासपुर को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि डा. मनवीर अस्पताल के रेडियोलॉजी में, डा. कुलदीप ऑर्थो में और डा. शाहिद आई डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इन तीनों विशेषज्ञों के चले जाने से अब अस्पताल के इन विभागों में एक-एक चिकित्सक ही तैनात रह गए हैं। एक-एक चिकित्सक के शेष रहने से आने वाले दिनों में इन विभागों से जुड़े मरीजों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की ओर्थो ओपीडी में रोजाना उपचार के लिए दो सौ से अढ़ाई सौ मरीज पहुंचते हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा मरीज जनरल व आपातकालीन ओपीडी में भी उपचार करवाते हैं। वहीं, आई डिपार्टमेंट में से भी एक चिकित्सक के चले जाने से दूसरे स्पेशलिस्ट का बोझ बढ़ने वाला है। उल्लेखनीय है कि चिकित्सकों की कमी के चलते बिलासपुर अस्पताल में आए दिन मरीजों को इलाज के लिए दो चार होना पड़ रहा है। अस्पताल में दो-दो चिकित्सकों का कार्यभार संभाल रहे अकेले चिकित्सक को यदि किसी कारण वश छुट्टी पर जाना पड़े तो अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा जाती है। इस बीच अलग-अलग डिपार्टमेंट में तैनात अकेले चिकित्सकों के लिए नाइट ड्यूटी भी काफी चुनौती भरी रहती है। अस्पताल में नाइट ड्यूटी लगने से अगले दिन की ओपीडी प्रभावित हो जाती है। इसके चलते मरीजों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है। वहीं, जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते डॉक्टरों को निर्धारित समय अवधि से अधिक अपनी सेवाएं देनी पड़ रही है। कई अहम विभाग से दो में एक विशेषज्ञ के चले जाने से ओपीडी काफी प्रभावित हो रही हैं। अकेले चिकित्सक को ओपीडी व ओटी का सारा कार्यभार संभालना पड़ रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App