बिलासपुर को पौने सात लाख का गेस्ट हाउस

By: Nov 14th, 2019 12:26 am

विधायक सुभाष ठाकुर ने पंचायत समिति आफिस का भी किया उद्घाटन

बिलासपुर  –पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण स्तर पर विकास कार्य सीधे तौर पर पंचायतों द्वारा किए जाने से विकास को और अधिक गति मिल सके। यह बात विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विकास खंड बिलासपुर में लगभग 6.70 लाख रुपए की लागत से पंचायत समिति गेस्ट हाउस तथा लगभग चार लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत समिति कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने 26 महिला मंडलों को लगभग तीन लाख 36 हजार रुपए की प्रोत्साहित धनराशि भी वितरित की। उन्होंने बताया कि गोविंदसागर व कोलडैम में 15 नवंबर को एंगलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अली खड्ड के साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कृत्रिम झील बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हंै। इस अवसर पर महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले महिला मंडलों को दो-दो हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने डोरमेटरी बनाने के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हसंराज, महासचिव प्यारे लाल चौधरी, पंचायत समित के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम, बीडीसी उपाध्यक्ष निर्मला धीमान, बीडीसी सदस्य पदमदेव, एडीएम विनय धीमान, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, पंचायत समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनमोहन शर्मा, बीडीओ डीआरडीए भाग सिंह के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतांे के प्रधान, उपप्रधान व महिला मंडलों के सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App