बिलासपुर… नशा करता है नाश

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

बिलासपुर –स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला में नशे के खिलाफ विशेष अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। सीएमओ डा. दडोच ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जिला बिलासपुर के सभी ग्राम पंचायतों व स्कूलों में नशे के खिलाफ  जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों व बच्चों को नशे के दलदल से बचाया जा सके तथा उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जा सके। उन्होंने बताया कि नशा नाश है। नशा माफिया की वजह से दर्जनों युवा असमय मौत का ग्रास बन रहे हैं और युवा नशे के दलदल में फंसने के कारण अपने भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने परिवार का जीवन भी अंधकारमय बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ  बिलासपुर की सभी संस्थाएं व युवा वर्ग को साथ मिलकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में समाज में जागरूकता लानी चाहिए, क्योंकि नशे के कारण समाज में जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं, जो देश और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का सपना साकार करने में बड़ी बाधा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड मारखंड के तहत बैरी पंचायत में नशे के खिलाफ  जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लोगों से भी आह्वान किया गया कि वे अपनी पंचायत में नशे के खिलाफ  एक सफल मुहिम की तरह काम करें, ताकि पंचायत को नशे से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में मादक पदार्थों का सेवन एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओं का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ चुका हैं।  उन्होंने बताया कि कैफीन, हीरोइन, अफीम, गांजा, शराब, हशीश व ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करके लोग अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों, कालेजों और ग्राम पंचायतों को स्क्रीन करें और नशे की गिरफ्त में आए हुए युवाओं को जिला अस्पताल में रविवार के दिन अवश्य भेजें, ताकि जिला बिलासपुर में नशे के खिलाफ  इस मुहिम को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App