बिलासपुर में मनाया राज्य स्तरीय पहाड़ी दिवस

बिलासपुर। भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर द्वारा राज्य स्तरीय पहाड़ी दिवस समारोह संस्कृति भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुभाष ठाकुर ने किया। इस अवसर पर प्रथम सत्र में लेखक गोष्ठी, पहाड़ी में रचित साहित्य और मूल्यांकन पर डा. गौतम व्यथित और सुदर्शन वशिष्ठ ने अपनी रचनाएं पढ़ी तथा पहाड़ी कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इससे पूर्व सहायक निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग त्रिलोक सूर्यवंशी ने मुख्यातिथि को सम्मानित करने के उपरांत पहाड़ी दिवस की जानकारी दी। इस अवसर पर अनुसंधान सहायक कुसुम लता, ममता ठाकुर व जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल सहित लगभग 40 कवि मौजूद रहे। वहीं, समापन समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने की। उपायुक्त ने कहा कि हमें हिमाचल की पहाड़ी बोली और संस्कृति को संजोए रखना हैं, ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को पुरानी संस्कृति का ज्ञान हो सके। इस अवसर पर कवि मदन हिमाचली, रमेश चंद मस्ताना, नवीन हलदूणवी, विद्यानंद, सुरेंद्र मिन्हास, रविंद्र कुमार शर्मा, डा. सूरत ठाकुर के अतिरिक्त कवियों और साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।