बीएचयू परिसर में आरएसएस की शाखा पर प्रियंका का तंज

By: Nov 16th, 2019 5:20 pm

नई दिल्ली – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बनारस हिंदू विश्व विद्यालय (बीएचयू) परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की शाखा लगने पर तंज किया और कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय के इस परिसर में संघ की शाखा कानून का उल्लंघन है। श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को ट्वीट किया “मालवीय जी के अँगने में शाखा का क्या काम है? सारे कानून तोड़ना आरएसएस का काम है।” उन्होंने इसके साथ ही विश्वविद्यालय के नाम के बोर्ड का फोटो तथा एक खबर पोस्ट भी पोस्ट की है। इस बोर्ड में ‘काशी हिंदू विश्वविद्यालय, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा, मिरजापुर’ लिखा है। इस पोस्ट में जो खबर जारी की गयी है उसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय की जिस महिला अधिकारी ने शाखा लगाने से इनकार किया है उसको जबरन हटने के लिए कहा गया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने भी इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला किया और कहा “आदित्यनाथ सरकार का नया हिटलरनामा! बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मिर्ज़ापुर कैम्पस की महिला प्रोफेसर पर प्राथमिकी करवा दी क्योंकि उन्होंने स्टेडियम के ट्रैक के बीचों बीच संघ का झंडा और शाखा लगाने से इंकार कर दिया, और अब नौकरी से इस्तीफ़ा भी। अब लोकशाही नहीं हिटलरशाही चलेगी।” गौरतलब है कि बनारस विश्वविद्यालय के इस परिसर में संघ की शाखा लगायी जा रही थी लेकिन महिला प्रोफेसर ने संघ का झंडा उतरवा कर शाखा बंद करवा दी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर उन पर दबाव बनाया गया और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App