बीएमसी ठेकेदारों के 37 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी

By: Nov 15th, 2019 12:03 am

मुंबई- महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के ठेकेदारों के 37 ठिकानों पर छापामारी की है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद की। बता दें कि आयकर को बीएमसी के लिए काम करने वाली सरकारी परियोजनाओं से भारी-भरकम रकम की वसूली की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आयकर विभाग ने छापामारी की। मुंबई और महाराष्ट्र में एंट्री आपरेटरों के यहां भी छापे मारे गए। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को 735 करोड़ रुपए की फर्जी एंट्री और फर्जी खर्च के सबूत मिले हैं। यह छापामारी वर्तमान संदर्भ में बेहद महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है और महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मचे घमासान के बीच शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया है। 227 सदस्यीय सदन में शिवसेना के कुल 94 कॉरपोरेटर्स हैं। वहीं, भाजपा के 82 कॉरपोरेटर्स हैं। गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा से कहा कि हमें डराने की कोशिश न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App