बीएसएनएल का नेटवर्क ठप

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

घनारी में उपभोक्ता परेशान; बोले, कई दफा बताई दिक्कत फिर भी कर दिया अनदेखा

घनारी –गगरेट क्षेत्र के तहत घनारी में बीएसएनल का नेटवर्क ठप हो गया है। बीएसएनएल उपभोक्ता अपने सगे-संबंधियों से संपर्क भी नहीं साध पा रहे है। जबकि क्षेत्र में अन्य कंपनियों का नेटवर्क पूरी तरह से ठीक आ रहा है। हालांकि बीएसएनल उपभोक्ताओं ने कई बार बीएसएनएल एक्सचेंज में भी समस्या के बारे में बताया, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। फोन लगने पर कॉल ड्राप की समस्या हो रही है। बीएसएनएल के उपभोक्ता अजय राजेश, दिनेश कुमार कहा कहना है कि इसके लिए निगम के कार्यालय पर शिकायत की गई। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों का नेटवर्क ठीक आ रहा है। वहीं बीएसएनएल का नेटवर्क बार-बार काम करना बंद कर देता है। इससे बहुत परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें मजबूरी में दूसरी कंपनी के सिम यूज करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। बीएसएनएल गगरेट जेटीओ का कहना कि तकनीकी खामी आने के चलते समस्या पेश आई है। कर्मचारियों की टीम समस्या के हल के लिए लगी है। शीघ्र ही सुधार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App