बीजेपी के बागी सरयू राय बोले, ‘नीतीश कुमार से नजदीकी के कारण पार्टी ने नहीं दिया टिकट’

By: Nov 18th, 2019 7:41 pm

रांची – झारखंड में सत्‍तारूढ़ बीजेपी से बगावत करने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय का आरोप है कि पार्टी ने उन्हें इस कारण से चुनाव का टिकट नहीं दिया क्योंकि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी हैं। सरयू राय जमशेदपुर (पूर्व) सीट से मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। बता दें कि बीजेपी ने अब तक 81 में से 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। अपना टिकट कटने से नाराज सरयू राय ने बगावती रुख अपना लिया है। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी देने वाले बीजेपी संसदीय बोर्ड के कम से कम तीन सदस्यों ने मुझे बताया कि नीतीश कुमार द्वारा 2017 में मेरी पुस्तक ‘फ्रेंड’ के विमोचन पर कड़ी नाराजगी जताई गई। संभवत: यही मुझे टिकट नहीं दिए जाने का एक कारण बना। राय ने कहा कि वह इसे समझ नहीं पा रहे हैं क्योंकि नीतीश ने 2017 में एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिलाकर बिहार में एनडीए सरकार का गठन किया है। उनकी किताब गैर-राजनीतिक विषय पर थी और नीतीश कुमार से इसका विमोचन कराना कोई अपराध नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App