बीबीएन वेलफेयर आर्मी कबड्डी चैंपियन

पाई कैथल की टीम को टूर्नामेंट में दी मात, विधायक राणा ने विजेता व उपविजेता टीमों को बांटे पुरस्कार

नालागढ़ –नालागढ़ उपमंडल के बरूणा ग्वालजख में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में बीबीएन वेलफेयर आर्मी की टीम विजेता बनी, जबकि पाई कैथल की टीम उपविजेता रही। यूथ स्पोर्टस क्लब के तत्त्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 61 हजार व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 41 हजार व ट्रॉफी प्रदान की गई। नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार बांटे। प्रतियोगिता के समापन मौके पर विधायक ने आयोजकों को इसके लिए न केवल बधाई दी, अपितु 21 हजार  रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से प्रदान किए, जबकि अन्य समस्याओं का शीघ्र निवारण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष कै. सिकंदर सिंह, योगेश्वर राणा, धज भंवर सिंह राणा, समाजसेवी जितेंद्र राणा, छोटूराम, अमर सिंह, राजकुमार, बिट्टू आदि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि  कबड्डी जगत में नालागढ़ आज किसी पहचान का मोहताज नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर नालागढ़ का नाम गौरव से लिया जाता है। यहां के दभोटा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर को पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है, जबकि प्रदेश सरकार से उन्हें परशुराम अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और आज क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। क्लब के सदस्यों ने विधायक का यहां पधारने पर स्वागत किया और समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा।