बेटे की जिंदगी को दर-दर भटक रहा पिता

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

घुमारवी  – घुमारवीं नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच बजोहा के रहने वाले प्रभु राम शर्मा के बेटा रमेश कुमार पिछले लगभग एक साल से बीमार चल रहा हैं। रमेश कुमार की किडनियां खराब है तथा पिछले साल छह दिसंबर  2018 को आईजीएससी शिमला में एक किडनी को आपरेशन कर निकाल दिया गया था, तो परिवार वालों ने सोचा कि एक किडनी के सहारे ही रमेश कुमार अपने जीवन को जी लेगा, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। अब उसकी दूसरी किडनी भी खराब होने के कगार पर है । प्रभु राम शर्मा बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं तथा उसका बेटा ट्रैक्टर चालक का कार्य करता था तथा सब कुछ सामान्य रूप से चला आ रहा था कि लगभग एक साल पहले रमेश कुमार के पेट में दर्द हुआ तो डाक्टरों ने शीघ्र शिमला ले जाने की बात कहीं है। परिवार वाले शिमला ले गए, तो वहां पर डाक्टरों ने बताया कि किडनी खराब है तथा आपरेशन करना पड़ेगा। परिजनों ने जमीन बेचकर आपरेशन का  खर्च वहन किया है। आपरेशन के बाद परिजनों ने सोचा भी नहीं था कि दुख का पहाड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जाएगा और न जाने कैसे दिन देखने पड़ेंगे। एक साल से दवाइयों के खर्च को सहन करना परिवार वालों के लिए दिन प्रतिदिन मुश्किल हो रहा है। बेटा बिस्तर पर पड़ा है तथा पिता 82 साल की उम्र में दिहाड़ी लगाकर परिवार को दो वक्त की रोटी जुटा रहा है तथा दवाइयों के लिए पैसों को लेकर दर-दर भटक रहे है। प्रभु राम शर्मा ने सरकार से और लोगों से गुहार लगाई हैं कि थोड़ी-थोड़ी मदद करके उसके बेटे की जिदंगी बचाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App